भागलपुर । नवगछिया थाना रात्रि गश्ती की टीम ने सूचना के आधार पर भागलपुर जिला बल में सिपाही के पद पर तैनात एक युवक को देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि दो जनवरी को नवगछिया थाना गश्ती टीम को सूचना मिली कि एक धर्मकांटा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।
गिरफ्तार युवक से पूछताछ एवं सत्यापन के क्रम में बताया गया कि वह भागलपुर में सिपाही के पद पर तैनात है। इस संबंध में भागलपुर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूचित किया जा रहा है।