भागलपुर पुलिस लाइन के सिपाही क्वार्टर में सिपाही नीतू, सास, दो बच्चे की हत्या और पति के आत्महत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने श्राद्धकर्म का जिम्मा ले लिया है। मृतक सिपाही नीतू की मां ज्ञानती देवी ने बताया कि नीतू के ससुराल पक्ष के लोगों ने दाह संस्कार के बाद श्राद्धकर्म करने का जिम्मा उठा लिया है। नीतू के पति के पास दोमंजिला मकान और बारह बीघा के करीब जमीन भी थी।
नीतू की मां ने कहा कि उनकी छोटी पुत्री ग्रेजुएट कर चुकी है। अनुकंपा पर उसे नौकरी दिलाने के लिए प्रकिया शुरू की जाएगी। कहा कि नीतू और पंकज द्वारा इस तरह के कृत्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता है।
पुलिस की जांच की थ्योरी
भागलपुर पुलिस की थ्योरी है कि पति पंकज को पत्नी नीतू के अन्य के साथ अफेयर का शक था। इसलिए उसने पत्नी, मां और 2 बच्चों की हत्या की फिर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दूसरी थ्योरी, पंकज के सुसाइड नोट वाली है। पंकज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी नीतू ने प्रेमी के लिए बच्चों और मां की हत्या कर दी।