भागलपुर : नाथनगर के महाशय ड्योढ़ी स्थित दुर्गा स्थान से माता के आह्वान को लेकर चौथी पूजा के दिन रविवार सुबह सात बजे बोधन घट निकाला गया। जो ढोल-ढाक गाजे-बाजे के साथ दुर्गा स्थान से निकलकर बंगाली टोला घाट पहुंचा, जहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया।
इस बोधन घट के साथ नव पत्रिका से बना हुआ कलाबो को भी घाट पर ले जाकर नौ तरह के द्रव्यों से मंत्र उच्चारण के साथ इसे स्नान कराया गया। फिर कपड़ा में ढककर बहू का रूप देकर वापस मंदिर परिसर पर लाया गया। पूजा आरती संपन्न होने के बाद पौराणिक परंपरा के तहत मंदिर परिसर के बाहर बड़े मैदान में कुबेर धन रूपी कौड़ी लुटाई गई। सार्वजनिक पूजा समिति के महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि इस बड़ी भीड़ में जिन भक्तों को ये कुबेरधन रूपी कौड़ी की प्राप्ति होती है। उनकी हर मुराद माता देवी दुर्गा पूरी करती हैं।