भागलपुर। रौनक केडिया हत्याकांड में पुलिस ने जेल में बंद दो बदमाशों अमित कुमार सिंह उर्फ अमित मंडल और आलोक राज उर्फ दिलखुश को तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस को दोनों बदमाशों ने कई अहम जानकारी दी है। दोनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया है।
रौनक के पिता से रुपये के लेनदेन की बात बदमाशों ने दोहराया है। घटना को कैसे अंजाम दिया गया। इस तरह की तमाम जानकारी पुलिस को दी है।
बलराम केडिया के पास बकाया थे 8 लाख रुपयेः जानकारी के मुताबिक दवा व्यवसायी बलराम केडिया के यहां अमित मंडल के 8 लाख रुपये बकाया थे.इसको लेकर के 20 दिन पहले आरोपी अमित मंडल से लंबी फोन पर बातचीत और गाली गलौज हुई थी. पुलिस के पास इसका ऑडियो रिकॉर्ड भी है.
7 अगस्त को हुई थी हत्याःबता दें कि 7 अगस्त की रात को अपराधियों ने भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी और आत्माराम मेडिकल के ऑनर बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारों ने रौनक केडिया को 6 गोलियां मारी थीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ चहुमुखी विकास: संजय सरावगी
कुवैत से मुंबई पहुंचे 3 लोग अरेस्ट, पुलिस और IB की जांच में हुआ ये खुलासा
भागलपुर में एक तरफ मंजूषा महोत्सव का आयोजन तो दूसरी तरफ शहर के दीवारों पर उकेरी गई है 3D पेंटिंग