भागलपुर : इशाकचक और मोजाहिदपुर में हथियार संग बदमाश गिरफ्तार

ArrestedArrested

भागलपुर। इशाकचक और मोजाहिदपुर पुलिस ने हथियार संग बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही मामले में पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इशाकचक थाना में पदस्थापित एसआई सुनील कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि सोमवार की रात गोराडीह रोड में चेकिंग के दौरान बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। उसे पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम मो वसी अकरम बताया। वह मोजाहिदपुर के हुसैनपुर का रहने वाला है। उसकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। उसके पॉकेट से नगदी भी बरामद किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी तरफ मोजाहिदपुर पुलिस ने भी हथियार के साथ बदमाश को दबोचा। इसको लेकर उस थाना में पदस्थापित एसआई मुकेश कुमार ने अपने बयान पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि शीतला स्थान चौक के पास पहुंचने पर पता चला कि एक संदिग्ध शख्स टहल रहा है। बौंसी पुल स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचने पर उसे जांच के लिए रोका। उसने अपना नाम बदल बदलकर बताया। बाद में पुलिस को बताया कि उसका असली नाम मनोज राम है। तलाशी लेने पर उसके जिंस में खोसा हुआ एक देसी कट्टा बरामद किया गया। उसमें कारतूस नहीं था।

सजौर में हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी धराया

शाहकुंड। सजौर में मुक्का मारकर वृद्ध चरित्र शर्मा की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि मामले में सहदेव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नवल शर्मा, बबलू शर्मा और पंकज शर्मा को आरोपी बनाया गया है। सोमवार को अपने खेत से होकर ट्रैक्टर ले जाने से मना करने के बाद भी ट्रैक्टर ले जाने पर हुई मारपीट की घटना में वृद्ध चरित्र शर्मा की मौत हो गई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp