भागलपुर : क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन होगी ठीक, 30 हजार लोगों की पानी की समस्या होगी दूर
भागलपुर । पिछले आठ महीने से पानी की किल्लत झेल रहे शहर के तीन वार्डों 36, 37, 41 और 47 के करीब 30 हजार लोगों की पानी की समस्या दूर होने वाली है।
नगर निगम की ओर से भोलानाथ रेल ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन को ठीक कराने जा रहा है। इसके अलावा निगम की ओर से वार्ड 41 के ठाकुरबाड़ी इलाके नया डीप बोरिंग लगवाने जा रहा है। इसके लिए जलकल शाखा की ओर से प्रस्ताव भेजे जाने के बाद नगर निगम की योजना शाखा करीब एक करोड़ रुपये की लागत का अगले महीने टेंडर निकालने जा रहा है।
आरबीएस सहाय रोड के अमर खंडेलवाल, सुनील यादव ने कहा कि पाइपलाइन टूटने की वजह से जनवरी से इलाके के काफी संख्या में लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं। मुंदीचक के अजय कुमार, साकेत ने कहा कि काफी समय से पानी की समस्या झेल रहे हैं।
भीखनपुर की निर्मला देवी और बेबी कुमारी ने कहा कि नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर आता है तो कुछ पानी मिल पाता है। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की स्वीकृति के बाद भोलानाथ आरओबी निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने के लिए 70 लाख रुपये की लागत का टेंडर अगले महीने निकाला जाएगा दिया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.