Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : 50 हजार का इनामी दशरथ महतो छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
FB IMG 1734659580178

भागलपुर। जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल और 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी दशरथ महतो को भागलपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आठ कांडों का अभियुक्त रहा है। सभी कांड कहलगांव थाना में दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि पिछले एक महीने में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल चौथे अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। दशरथ से पहले पिछले एक महीने में आफताब, अभिषेक और विशाल यादव की गिरफ्तारी की बात उन्होंने कही। यह भी पता चला है कि कुख्यात दशरथ रायपुर के एक पॉवर प्लांट में मजदूरी का काम करता था।

बच्चे ने खेत में शौच किया तो पिता को मार डाला था 

कुख्यात दशरथ महतो की तलाश कहलगांव थाना में पिछले साल दर्ज हत्याकांड में थी। घटना को लेकर महिला यशोदा देवी ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके पोते ने दशरथ महतो के खेत में शौच कर दिया था। उसके दो महीने बाद दशरथ व अन्य ने बच्चे के पिता धर्मवीर के साथ बेरहमी से मारपीट की। जख्मी होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। एसएसपी ने बताया अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सिटी के रामदास की निगरानी में टीम का गठन किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *