भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में पीरपैंती प्रखंड के कंगालीचौकी के दयानंद सिंह एवं अंजना देवी की होनहार पुत्री हेमलता कुमारी ने 477 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान लाया है। उसके पिता प्राइवेट वाहनों का परिचालन कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हेमलता की इस शानदार सफलता पर माता-पिता के अलावा बूढ़े दादा-दादी ने भी खुशी जताई है। हेमलता ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है। कहा कि उसने आरडीपी स्कूल दुबौली से पढ़ाई की है। लक्ष्य था राज्य में स्थान लाना, लेकिन जिला में आया तो भी खुशी है। बड़ा होकर वह कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहती है। प्रखंड, जिला एवं राज्य में शिक्षा का जोत जलाना चाहती है। जो अर्थाभाव एवं सुविधा अभाव में पढ़ नहीं पाते, उद्देश्य है कि उसकी मदद करें।
माता अंजना देवी एवं पिता दयानंद सिंह ने कहा कि वह 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। शत प्रतिशत विश्वास था कि मेरी बेटी हेमलता नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि बेटी जो बनना चाहेगी, हम उसके फैसले के साथ हैं। वहीं हेमलता के छोटे भाई ने भी आठवीं की परीक्षा शनिवार को ही पास की है।