भागलपुर : डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वैन को किया रवाना
भागलपुर। अब पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें उनके घर पर ही पशुओं का उपचार मिल जाएगा। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा शुरू की गई है। सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के वैन को प्रखंडों के लिए रवाना किया।
मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई में प्रतिनियुक्ति पशु चिकित्सक डॉ. हनुमान प्रसाद ने बताया कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई में पशु चिकित्सा की सारी व्यवस्था चिकित्सक के साथ उपलब्ध है। चाहे मवेशी को गर्भधारण कराना हो, चाहे सर्जरी करवानी हो, चाहे किसी बीमारी का उपचार करवाना हो।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक मोबाइल चिकित्सा इकाई चलायी जाएगी। इस संबंध में टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 1962 पर भी कॉल किया जा सकता है। इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुर्गा शंकर आदि मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.