Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने 23 अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोका

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
Salary Deduct jpg

भागलपुर : नये उपविकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण में नारायणपुर, रंगरा चौक और खरीक के 23 अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में अनुपस्थित पाया। इसको लेकर सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

डीडीसी ने कहा, सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित हों और अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, दस्तावेजों के रखरखाव और कामकाज की स्थिति का आकलन किया। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने और लाभार्थियों तक सही समय पर लाभ पहुंचाने को कहा गया।

इन अफसरों का एक दिन का वेतन रुका

खरीक में बीडीओ, बीएओ, रंगरा चौक में सीडीपीओ, बीएओ, बीएचओ, बीसीओ, नारायणपुर में सीओ, सीडीपीओ, बीएसओ, बीसीओ, मनरेगा के जेई व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी।