भागलपुर 05 अप्रैल 2025, प्रदीप सिंह, उप विकास आयुक्त भागलपुर की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग की योजना इत्यादी संबंधित प्रगति प्रतिवेदन पर समीक्षा के साथ-साथ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। सभी योजनाओं के सूचकांक पर कार्य कर लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके l बैठक में निदेशक DRDA, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन , जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान उपस्थित थे।