भागलपुर : शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर स्थित माउंट जियोन एकेडमी में छात्र लक्की आनंद की मौत के बाद उनके माता-पिता हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर छात्र के माता-पिता के अलावा अन्य अभिभावकों ने शाहकुंड थाने में जांच के लिए पहुंचे डीएसपी से गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं सबौर बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर ट्रक एक्सीडेंट में शत्रुघ्न यादव की मौत के बाद प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 20 नामजद और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच जारी है।