Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने शाहकुण्ड के सैयदा पोखर का किया निरीक्षण

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
FB IMG 1731681441403

भागलपुर 15 नवम्बर 2024 :  श्री प्रदीप कुमार सिंह, भा0प्र0सेे0, उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा दिनांक 15.11.2024 को शाहकुण्ड प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाजीपुर में अवस्थित सैयदा पोखर का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि पोखर ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाने संबंधी सदियों से चली आ रही प्राकृतिक संपदा है।

उक्त पोखर में मनरेगा योजना अन्तर्गत सीढ़ी घाट एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया है तथा पेवर ब्लाक का कार्य कराया जा रहा है। इस पोखर में आस-पास के लोग छठ महापर्व में सूर्य को अर्घ्य देने यहां आते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी बताया गया कि बड़ी संख्या में लोग यहाँ अर्घ्य देने आते हैं।

कार्यक्रम पदाधिकारी की पोखर का जीर्णोद्धार करते हुए पेवर ब्लॉक आदि का कार्य कराने तथा पोखर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निदेशित किया गया। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, शाहकुण्ड को निदेश दिया गया कि सैयदा पोखर का निरीक्षण कर आवश्यक विकास के कार्यों हेतु योजनाओं का चयन करते हुए अविलम्ब कार्य प्रारंभ करें।

उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों की बहुआयामी उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि – जल संरक्षण का साधन, जलीय पारिस्थितिकी का संरक्षण, कृषि उत्पादकता में वृद्धि, ग्रामीण आजीविका का साधन, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ विशेष रूप से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

उन्होंने प्रखण्ड स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पोखर जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर तकनीक एवं प्रशासनिक स्वीकृति अविलंब प्रदान कर कार्य पूर्ण करायेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *