भागलपुर। विशेष केंद्रीय कारा में पदस्थापित उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके निलंबन को लेकर गृह विभाग (कारा) से आदेश जारी कर दिया गया है। उपाधीक्षक पर जेल की आंतरिक सूचना को लीक करने और साजिश रचकर गुटबंदी को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप थे।
डीएम द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट और विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक की अनुशंसा पर कार्रवाई की गई है। उक्त उपाधीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना अपेक्षित बताया गया। निलंबन की अवधि में अखिलेश सिंह का मुख्यालय केंद्रीय कारा मोतिहारी निर्धारित किया गया है।