भागलपुर : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े श्रद्धालु

Chath puja Bhagalpur

भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों सहित अपने घरों में बने कृत्रिम तालाब में आज अस्थलचरगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। दिन के दो बजते ही श्रद्धालु अपने माथा पर सूप और डाला लेकर घाटों पर पहुंचने लगे थे। पुरुष एवं महिला श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर दंडवत करते हुए भी घाट पर पहुंचे। घाट पर पहुंचते ही पहले गंगा स्नान किया फिर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया।

बांस के बने सूप और डाला को काफी नियम और निष्ठा से बने पकवान के साथ फलों से सजाया था। भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा समिति के द्वारा दूध और फलों का वितरण किया जा रहा था छठ घाटों पर लगातार एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त आपदा मित्र मुस्तैद थे। जिले के बूढ़ानाथ गंगा घाट बरारी गंगा घाट एसएम कॉलेज गंगा घाट पुल घाट पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया।

बूढ़ानाथ घाट पर भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.