भागलपुर: पूरे देश में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है और पहली पूजा है इसको लेकर भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.आसपास के कई जिलों से काफी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर गंगा घाट पहुंच रहे हैं. बरारी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
खासकर महिला श्रद्धालुओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.स्नान करने के दौरान एक बच्चा गंगा की तेज धार में बह गए जबकि एक को लोगों ने बचा लिया. बरारी घाट पर ना तो SDRF को लगाया ना ही पुलिस बलों को. बता दें कि भागलपुर में गंगा उफान पर है. खतरे के निशान के करीब गंगा बह रही है.