भागलपुर : हजारों महिला श्रद्धालुओं ने सिंह नक्षत्र को लेकर कहलगांव और बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई। रविवार होने के कारण गंगातट पर अहले सुबह से दूरदराज के इलाकों से विभिन्न ट्रेनों तथा निजी वाहनों द्वारा श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। देर शाम तक आने-जाने का सिलसिला जारी था। पंडित रामजी मिश्र रंजन ने बताया कि सिंह की रविवार को गंगा स्नान करने से कंचन काया और आरोग्यता और पुत्र पुत्रादि के साथ सारे परिवार का कल्याण होता है।
सिंह नक्षत्र पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सुल्तानगंज। सिंह नक्षत्र के इतवार (रविवार) को श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ गंगा किनारे लगी रही। काफी संख्या में महिलाएं ट्रेन, बस और निजी वाहनों से दूरदराज से पहुंची। उन्होंने गंगा स्नान किया, अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना की। इस पर्व को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रही। व्रती की भीड़ को देखते हुए फलों की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई। पंडितों ने बताया कि महिलाएं यह व्रत पुत्र और पति की आरोग्यता के लिए करती हैं।