भागलपुर : नवगछिया प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ सामाजिक न्याय आंदोलन के गौतम कुमार प्रीतम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। शनिवार को इस दौरान उपभोक्ताओं ने सरकार एवं बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद से ही सभी बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। स्मार्ट मीटर में कब कितना पैसा कट जाए यह कहना मुश्किल है। अगर आप स्मार्ट मीटर 200 का रिचार्ज करवाते हैं तो वह पता नही सुबह खत्म हो जाए या अगले दिन, यह कहना मुश्किल है। सब्सिडी बिल्कुल नहीं मिलता।
वहीं, उपभोक्ताओं ने बिजली से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्मार्ट मीटर हटाया जाय और 2019 में जो बिल सेटलमेंट हो गया था उसे शून्य किया जाय। बुनकरों को किसान के तर्ज पर बिजली व्यवस्था दें, 65 का सब्सिडी दें और स्मार्ट मीटर हटायें।
200 यूनिट बिजली हर उपभोक्ता का फ्री हो, जिन उपभोक्ता का बिजली काटा गया है, तत्काल प्रभाव से बिजली बहाल किया जाए आदि मांगें शामिल है।