भागलपुर : पीरपैंती पहुंचे डीआईजी विवेकानंद
पीरपैंती पहुंचे डीआईजी विवेकानंद, लगातार चोरी डकैती जैसे मामलों में आई कमी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले*पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
भागलपुर : पीरपैंती पहूचे रेंज डीआईजी विवेकानंद ट्रेन से उतरने के बाद डीआईजी ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें गॉड ऑफ़ ओनर दे सम्मानित किया गया। जहा उनके द्वारा कार्यालय का निरीक्षण एवं विभिन्न गतिविधियों साथ विधि व्यवस्था का जायजा लिया गयाा।
तत्पश्चात पीरपैंती थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय एवं पीरपैंती थाना का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में सारे अभिलेख अपराध एवं अनुसंधान से संबंधित विभिन्न पंजियो का निरीक्षण किया गया एवं पीरपैंती आने का मुख्य उद्देश्य पदाधिकारी की कार्य क्षमता एवं एवं अपराध के विरूद्ध कार्रवाई करने की शैली का जायज़ा लेना है। उन्होंने बताया की पीरपैंती लुट मार एवं डकैती की मामले ना के बराबर हुए हैं।
पुलिस की मदद को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की भी प्रशंसा की पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा प्रशंसनीय कार्य को लेकर चिन्हित कर पुरस्कृत करने की बात कहीं। इसीपुर थाना में भवन को लेकर उन्होंने बताया कि पूरे बिहार पुलिस बिल्डिंग का टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित किया गया है एवं भागलपुर में लगभग 100 पुलिस भवन का जीर्णिधान किया जाना है।
कार्य प्रगति पर है बहुत जल्द कार्य प्रारंभ हो जाएगा एन टी पी सी निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द ही पीरपैंती में अतिरिक्त ओपी भी स्थापित किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.