Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : काली पूजा पंडालों में मोबाइल नंबर प्रदर्शित करना होगा अनिवार्य

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Kali Puja pandal jpeg

भागलपुर। भागलपुर में दीपावली और काली पूजा का त्योहार 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और छठ पर्व 7 नवंबर और 8 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर डीएम ने तीनों एसडीओ, एसडीपीओ और सिटी डीएसपी विधि व्यवस्था और मुख्यालय को विशेष सतर्क रहने को कहा है।

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इन त्योहारों के अवसर पर सूचना के आदान-प्रदान और किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए पूजा पंडालों में जिला और अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, अग्निशामालय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के दूरभाष और मोबाइल संख्या को प्रदर्शित करना अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी पूजा पंडालों में जिला और अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, अग्निशामालय और जिस क्षेत्र में पूजा पंडाल अवस्थित है, उस क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का दूरभाष या मोबाइल संख्या प्रदर्शित कराएं।