भागलपुर : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन भागलपुर के उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग,सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ,मुख्य दंडाधिकारी गरिमा लोहिया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 317 विद्यालय के कुल 5135 बालक एवं बालिका ने निबंधन कराया है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता तीन दिवसीय है। इस खेल प्रतियोगिता में एथलीट बालक एवं बालिका कबड्डी बालक एवं बालिका , खो-खो बालक एवं बालिका सहीत कही तरह के खेल खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाएगा।