भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सदर अस्पताल में बन रहे तकरीबन 22 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से 105 बेड के मॉडर्न अस्पताल का निरीक्षण किया वही उन्होंने बताया कि इस मॉडर्न अस्पताल का 65% कम हो चुका है अगले वर्ष 2024 के अगस्त तक इसे पूरा करना था लेकिन अपर मुख्य सचिव के आदेश अनुसार इस 2024 के फरवरी तक पूरा करना है.
इसलिए काम में तेजी लाई गई है अब इंजीनियर को हर सप्ताह कार्य का विवरण देना होगा और इसे फरवरी तक में पूरा करना होगा वहीं उन्होंने कहा कि इस 105 वेड वाले मॉडर्न अस्पताल के बन जाने से शहर वासियों को काफी सुविधा मिलेगी इसके अतिरिक्त कई विभाग के भवन बन रहे हैं कुछ तैयार हो चुके हैं वहीं तकरीबन एक करोड रुपए की लागत से पूरे सदर अस्पताल के सभी विभागों के भवन का रंग रोगन भी कराया गया है जर्जर वार्ड को भी ठीक किया गया है।