भागलपुर : जिलाधिकारी बोले – बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा करे सुनिश्चित,खाली जगहों में और लोगों को ठहराएं

Nawal kishore choudhary

भागलपुर । जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर सदर अनुमंडल के आपदा राहत शिविरों का भ्रमण कर चलाए जा रहे राहत कार्य का मुआयना किया।

टीएनबी कॉलेजिएट में संचालित शिवर में संचालित राहत कार्य का मुआयना किया और वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर वहां की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों का राहत शिविर की खाली जगहों में और परिवारों को ठहराने और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।

रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट परिसर स्थित बनाए गए राहत शिविर में पूरे परिसर में यहां-वहां मवेशियों को देखकर उन्हें व्यवस्थित रूप से ठहराने के निर्देश दिए। साथ ही जिम्मेदारों से कहा कि परिसर में खाली जगह में और परिवारों को ठहराने और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करें।

इसके बाद जिलाधिकारी सीटीएस, नाथनगर की शरणस्थली का मुआयना करने पहुंचे। वहां पॉलीथिन को नीचे बिछाकर खाना परोसने का निर्देश दिया। दोनों शिविरों के प्रभारी पदाधिकारी को शिविर संचालन के लिए एक स्थानीय समिति का गठन करने के लिए निर्देशित किया।

लोग धैर्य बनाकर रखें: जिलाधिकारी

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि अब बाढ़ के पानी के घटने की संभावना है। यह पानी अब स्थिर रहेगा। इसके बाद जलस्तर घटने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से जिले के कई स्थलों पर जल प्रवेश को देखते हुए उन्होंने प्रभावित क्षेत्र एवं जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से भागलपुर के विभिन्न इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। अब पानी संभवत: स्थिर रहेगा। इसके बाद नदी के जलस्तर में कमी आने की प्रक्रिया शुरू हो जाने की उम्मीद है। लोग धैर्य बनाए रखें। आवागमन के लिए निजी नाव के बदले केवल सरकारी नाव का ही प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रभावित स्थलों के नजदीक कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। प्रभावित लोग वहां आकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं। वहां आदमी और पशुओं के लिए दवा का इंतजाम भी किया गया है। मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध कराया गया है। लोग धैर्य बनाए रखें और अपने सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबर 06412402871 पर या मोबाइल नंबर 9471920050 पर संपर्क कर सकते हैं।

कहलगांव-मिर्जाचौकी वैकल्पिक मार्ग से जाएं

भागलपुर। अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि गंगा नदी के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण एनएच 80 (वर्तमान एनएच 33) में भवनाथपुर और इंग्लिश फरका के पास सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसे में भागलपुर से सुल्तानगंज जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में भागलपुर-अमरपुर- शाहकुंड-अकबरनगर मार्ग और भागलपुर से कहलगांव-मिर्जाचौकी जाने के लिए भागलपुर- जीरोमाइल- सन्हौला- घोघा पथ का इस्तेमाल किया जाए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.