भागलपुर : जिलाधिकारी का निर्देश ; पानी उतरते ही सड़क की मरम्मत कराएं

Dm bhagalpur

भागलपुर : डीएम ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तटबंधों की सुरक्षा करने और कटाव स्थलों पर त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति करने कहा गया है। आरसीडी व एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जलजमाव वाले स्थलों की सड़क से पानी हटते ही त्वरित मरम्मत करवाने के लिए सामग्री तैयार रखें।

मसाढ़ू में कार्रवाई करने का अभियंताओं को निर्देश

बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही कई जगहों पर कटाव का डर बना हुआ है। सबौर के मसाढू में कटाव से कई घर गंगा में गिर चुका है। अभी भी करीब आधा दर्जन गांव में भी कटाव बढ़ने का डर है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दैनिक ऑनलाइन बैठक में पदाधिकारियों को मसाढ़ू समेत सभी कटाव स्थलों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएम ने बताया कि बुधवार को सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, गोपालपुर, इस्माईलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर, पीरपैंती एवं कहलगांव के सीओ से बारी-बारी से चलाए जा रहे सामुदायिक किचन एवं बाढ़ राहत कार्य के संबंध में फीडबैक लिया गया। साथ ही तीनों एसडीओ से उनके इलाके के जलस्तर के संबंध में जानकारी ली गई। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुख्य अभियंता ने भी बताया है कि जलस्तर में लगातार कमी हो रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.