भागलपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से रात 10 बजे के बाद तेज आवाज लाउडस्पीकर और डीजे के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है. इसको लेकर कुछ दिन पूर्व ही दिये गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. इसी क्रम में जीरोमाइल पुलिस को सूचना मिली कि बाबूपुर मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट के समीप कुछ लोग तेज आवाज में डीजे का संचालन कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया और मामले में डीजे संचालक के विरुद्ध जीरोमाइल थाना में केस दर्ज किया है.
भागलपुर : रात 10 बजे के बाद बजा रहे थे डीजे, केस दर्ज


Related Post
Recent Posts