थानों की शिथिलता पर नाराजगी, सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश
भागलपुर | 22 अप्रैल 2025:
समीक्षा भवन, भागलपुर में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना और लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा करना था।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे उन विषयों की सूची साझा करें, जिनमें अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही, संबंधित विभागों से हुए पत्राचार, बैठकों की तिथियाँ, प्रतिक्रिया और अद्यतन स्थिति की जानकारी भी देने को कहा गया।
भू समाधान पोर्टल पर लापरवाही को लेकर नाराज़गी:
डॉ. चौधरी ने भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवादों के मामलों की प्रविष्टि में थानों की शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए जिले के सभी 39 थाना प्रभारियों का वेतन स्थगित करने का निर्देश जारी करने को कहा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा भी चिंता व्यक्त की गई है। साथ ही, CCA-12 का प्रस्ताव भी थानों से प्राप्त नहीं हो रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
लंबित समन्वय मामलों पर सख्ती:
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के समन्वय से जुड़े मामले लंबित हैं, उनके संबंधित अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखें, विशेषकर प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंताओं की अनुपस्थिति पर।
कृषि क्षेत्र में नवाचार की दिशा में पहल:
सुल्तानगंज, शाहकुंड और सन्हौला प्रखंडों में बेल और फूल की खेती को बढ़ावा देने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके लिए संबंधित विभागों से पत्राचार कर शीघ्र कार्य आरंभ करने को कहा गया।
बैठक में पीएचईडी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में ये रहे उपस्थित:
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।