भागलपुर : डीएम ने सभी पंचायत में रोज 100 वृद्धों का कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य, 30 तक लक्ष्य पूरा करने को कहा

FB IMG 1734841634179

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा भवन में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में आयुष्मान भारत के अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के संबंध में बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 20 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड विगत दिनों में बनाया गया है। लेकिन प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उनकी संख्या 1.70 लाख है। इसलिए डीएम ने सभी पंचायत प्रतिदिन को 100 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस कार्य को 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

सप्ताह में तीन दिन डीसीएलआर कोर्ट कार्यरत रहेगा

डीएम ने कहा कि भूमि विवाद के मामले के निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) कोर्ट को सप्ताह में तीन दिन कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस की सूची बनाई जाए और तीन साल से पुराने सभी मामलों का निष्पादन किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

11 हजार बकायेदारों की संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक

डीएम ने दाखिल-खारिज की समीक्षा की। पाया गया कि 60 दिनों से अधिक लंबित मामलों को 26 दिसंबर तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि दाखिल-खारिज का कोई भी मामला 60 दिनों से अधिक की सीमा पार न करे। नीलाम पत्र वाद में निर्देश दिया गया कि 15 जनवरी तक बड़े बकायेदारों के विरुद्ध जारी वारंट एवं कुर्की-जब्ती के लिए जारी आदेश का निष्पादन कर लिया जाए। बकायेदारों की संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी जाए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.