भागलपुर DM ने फोर लेन पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का है टारगेट

GridArt 20240125 143120625

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. इस मौके पर परियोजना निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, ईस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ विक्रम कुमार और अन्य अधिकारी बी मौजूद रहे।

2027 तक पूरा करने का टारगेट: परियोजना निदेशक ने बताया कि “विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल की कुल लंबाई 4.455 किलोमीटर है. पुल का निर्माण कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. मई 2023 से नये फोर लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. इसे मई 2027 तक पूरा कराना है.” पुल के लिए 40 पाया की निर्माण किया जायेगा, जिसमें सात पाया बन गया है. तीन पाया पर काम हो रहा है. डीएम ने मोटरबोट से निर्माणाधीन स्थल का भ्रमण किया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्तमान में भूअर्जन संबंधी कोई समस्या नहीं है।

उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ेगा ये पुल: डीएम ने बताया कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बहुत महत्वपूर्ण योजना है. पिछले वर्ष से कार्य काफी तेजी से हो रहा है. दिन व देर शाम तक कार्य किया जा रहा है. कोई समस्या नहीं है. निर्धारित समय में पुल व पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. आगामी तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. फोर लेन पुल का निर्माण होने से उत्तरी बिहार व दक्षिणी बिहार के जुड़ने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी व भागलपुर के अतिरिक्त अन्य जिले भी इससे लाभान्वित होंगे।

“विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बहुत अहम योजना है, पिछले साल से काम हो रहा है. निर्धारित समय में पुल व पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. आगामी तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है.”-सुब्रत कुमार सेन, डीएम

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.