Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: छह महीने में एफएसएल कार्यालय में शुरू होगी डीएनए टेस्ट की सुविधा

ByKumar Aditya

अप्रैल 26, 2025
Screenshot 2025 04 26 11 53 15 061 com.whatsapp edit

भागलपुर: जल्द ही भागलपुर स्थित सीटीएस परिसर में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) के क्षेत्रीय कार्यालय में डीएनए टेस्ट की सुविधा शुरू हो सकती है। शुक्रवार को एडीजी सीआईडी पारसनाथ ने एफएसएल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी।

निरीक्षण के बाद समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में पारसनाथ ने बताया कि अगले छह महीने से एक साल के भीतर डीएनए टेस्टिंग की सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में डीएनए परीक्षण के लिए सैंपल को अन्य स्थानों पर भेजना पड़ता है, जिससे रिपोर्ट आने में देरी होती है। स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होने से समय की बचत होगी और कोर्ट में मामलों के त्वरित निपटारे में भी मदद मिलेगी।

लंबित मामलों के निष्पादन पर जोर
एडीजी ने समीक्षा बैठक में पुलिस रेंज के पदाधिकारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों की देरी के कारणों की पहचान कर जल्द से जल्द समाधान किया जाए। साथ ही, रेंज के वरीय अधिकारियों को प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

भागलपुर एफएसएल टीम के कार्य की सराहना
पारसनाथ ने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय की एफएसएल टीम ने अब तक अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे और सशक्त करने की बात कही।

इस कदम से न केवल पुलिस अनुसंधान को मजबूती मिलेगी बल्कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी तेज होगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *