भागलपुर। पिटाई से आजिज जूनियर डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अड़ गये हैं। रविवार को मायागंज अस्पताल प्रशासन के साथ हुई बैठक में डॉक्टरों ने दो टूक बोल दिया कि अगर उनकी पांच सूत्री मांगों को सोमवार की शाम तक पूरा नहीं किया जाता है तो वे लोग सोमवार की रात नौ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल के तहत जूनियर डॉक्टर (जूनियर रेजीडेंट, पीजी व इंटर्न चिकित्सक) न केवल ओपीडी व इंडोर सेवा का बहिष्कार करेंगे, बल्कि इमरजेंसी ड्यूटी तक नहीं करेंगे। डॉक्टरों के इस ऐलान के बाद सोमवार की रात से इमरजेंसी व इंडोर सेवा तो मंगलवार से ओपीडी सेवा के बुरी तरह से प्रभावित होने की पूरी आशंका है।
रविवार को दोपहर दो बजे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में बैठक की। इस मौके पर एसोसिएशन ने अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सीएम सिन्हा को आवेदन देते हुए कहा कि बीते एक माह में क्रमश इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड, मुख्य इमरजेंसी व सर्जरी के बर्न वार्ड में तीन बार हंगामा हुआ और हम जूनियर डॉक्टर पीटे गये। हर बार हमले के बाद आश्वासन दिया जाता है कि सुरक्षा टाइट होगी, ताकि आगे इस तरह की वारदात न हो। लेकिन अब हम सब इन आश्वासनों से आजिज हो चुके हैं। ऐसे में हम अब अपनी मांगों को लेकर सोमवार की रात नौ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल संबंधी आवेदन की एक-एक कॉपी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अस्पताल अधीक्षक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, कमिश्नर भागलपुर, डीएम भागलपुर व मायागंज अस्पताल के सभी एचओडी व आईएमए भागलपुर को भेज दी।
जूनियर डॉक्टरों की मांगें
● कार्यस्थल पर डॉक्टरों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाये।
● सजग-सक्षम व सशस्त्रत्त् सुरक्षाकर्मी की तैनाती कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए लगाई जाये।
● हॉस्पिटल परिसर में टीओपी थाना बनवाया जाये।
● कार्यस्थल पर एक इमरजेंसी एक्जिट डोर बनाया जाये।
हड़ताल को लेकर सक्रिय हुआ अस्पताल प्रशासन
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल किए जाने के ऐलान के बाद आनन-फानन में मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. सीएम सिन्हा ने अस्पताल के सभी एचओडी संग रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बैठक की। बैठक में छात्रों की मांगों पर विचार किया गया। साथ ही सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अगर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो यूनिट इंचार्ज व सीनियर चिकित्सकों को हर हाल में इमरजेंसी, इंडोर व ओपीडी सेवाओं का संचालन करना होगा। बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. एचपी दुबे, डॉ. अनुपमा सिन्हा, डॉ. महेश कुमार, डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह व हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
मांगों को लेकर सोमवार की रात नौ बजे से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। ये तब तक जारी रहेगी, जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं।
-डॉ. कुमार आदित्य, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, मायागंज अस्पताल,
छात्रों की मांगों को पूरा करने का निर्णय लिया जा चुका है। हड़ताल को लेकर सीनियर डॉक्टर व यूनिट इंचार्ज को ड्यूटी पर रहने के लिए एचओडी को निर्देश दे दिया गया है। -डॉ. सीएम सिन्हा, प्रभारी अधीक्षक मायागंज अस्पताल, भागलपुर