भागलपुर : कोलकात्ता के अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता रेप और हत्या मामले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को भी अब डर सताने लगा है और यही कारण है भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भी डॉक्टर के साथ मेडिकल के छात्र छात्राओं ने कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा ममता खुद महिला है उन्हें शर्म आनी चाहिए न्याय के बदले प्रदर्शन में उतरकर राजनीति कर रही है। हथियारों को जल्द फांसी के तख्ते तक पहुंचाएं नहीं तो और भी उग्र प्रदर्शन के लिए हम लोगों को बाध्य होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि भागलपुर के मायागंज अस्पताल का डॉक्टर ने कल भी इमरजेंसी सेवा ठप रखा था और आज भी ठप है। ऐसे में बाहर से आए मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।