मंजूषा पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म
भागलपुर। दिल्ली दूरदर्शन व इंटेक बप्पा राय की टीम मंजूषा कला पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करेगी। टीम शनिवार को रेलवे कॉलोनी बरारी स्थित मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र पहुंची। टीम के लोग मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित का साक्षात्कार के माध्यम से मंजूषा कलाकारों से भी रूबरू हुए। सुमन, अमन सागर, प्रीति कुमारी, सृष्टि श्री इत्यादि कलाकारों का कार्य करते हुए चित्रण लिया। इसके साथ दीपावली की तैयारी के लिए रंग-बिरंगे दीपक और अंग की लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के लिए सूप की तैयारी को भी अपने कैमरे में कैद किया।