भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में रहने वाले फैजान ने नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर से आभूषण चोरी किए और दुकान में जाकर बेच दिया। घटना को लेकर आरोपी के पिता मो. पीर अख्तर ने इशाकचक थाना में बेटे और उसके दोस्तों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
पिता ने बताया है कि बेटे और उसके दोस्तों ने स्वीकार किया कि आभूषण चोरी कर लाडली ज्वेलर्स दुकान के संचालक आनंद को बेच दिया। केस में दुकानदार को भी अभियुक्त बनाया गया है।