भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगोरी में घर बनाने को लेकर, संगे भाई ही भाई के दुश्मन बने हुए हैं। घर नहीं बनाने देने को लेकर पीड़ित गीता देवी सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देने की बावजूद भी कोई करवाई नहीं होने पर, पीड़ित महिला अपने सुरक्षा और इंसाफ़ की गुहार लगाने, भागलपुर वरिय पुलिस पदाधिकारी से मिले।
बता दें की संगे भाई के साथ घरेलू जमीन विवाद कई वर्षों से चल रहा है सबसे बड़े भाई राज कुमार राजू सबसे बड़ा है चार भाई में तीन भाई, शंकर साह, महेश साह और गणेश साह, तीनों भाई मिलकर, बड़ा भाई राज कुमार राजू को बाप के जमीन से बेदखल करना चाहते हैं जबकि चारों भाई के बीच पिता की सम्पत्ति के आधार पर बंटवारा हो चुका है।
पीड़ित महिला का कहना हैं कि जब भी घर बनाने मजदूर आते हैं तो मारपीट कर भगा देते हैं पीड़ित महिला गीता देवी ने यह भी बताया कि दो साल पूर्व मेरे घर में घुसकर सभी परिवार को मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।