भागलपुर सुलतानगंज के सब्जी मंडी चौक बाजर में सडक निर्माण कार्य होने पर सप्लाई पानी का पाइप फटने पर 20 दिनों से लोगों को नहीं मिल रहे पानी।
वही ग्रामीणों ने बताया कि सडक निर्माण कार्य होने पर सप्लाई पाइप फटने पर हम लोगो को पानी नहीं मिल रहा है। नगर परिषद सुलतानगंज कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव को लिखित आवेदन दिया गया है।
नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने सडक निर्माण कार्य ऐजेंसी से बातचीत हुई तो नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि दो दिन में पानी सफलाई हो जाएगा, तब पर भी पांच दिन बित चुका है और अबतक पानी नहीं मिलने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं और अगर जल्द नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा पानी सप्लाई नहीं दिया जाएगा तो सडक जाम कर प्रर्दशन करने की बात कही है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।