भागलपुर: सप्लाई वाटर से कई दिनों से पानी नहीं मिलने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे शहरवासीं

GridArt 20240107 180007644

भागलपुर सुलतानगंज के सब्जी मंडी चौक बाजर में सडक निर्माण कार्य होने पर सप्लाई पानी का पाइप फटने पर 20 दिनों से लोगों को नहीं मिल रहे पानी।

वही ग्रामीणों ने बताया कि सडक निर्माण कार्य होने पर सप्लाई पाइप फटने पर हम लोगो को पानी नहीं मिल रहा है। नगर परिषद सुलतानगंज कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव को लिखित आवेदन दिया गया है।

नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने सडक निर्माण कार्य ऐजेंसी से बातचीत हुई तो नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि दो दिन में पानी सफलाई हो जाएगा, तब पर भी पांच दिन बित चुका है और अबतक पानी नहीं मिलने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं और अगर जल्द नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा पानी सप्लाई नहीं दिया जाएगा तो सडक जाम कर प्रर्दशन करने की बात कही है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.