भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र में नौ सितंबर को हुई मारपीट मामले को लेकर चौधरीडीह के बुजुर्ग कामदेव यादव ने पार्षद पति शशि मोदी व बबरगंज थानेदार सहित 47 लोगों के विरुद्ध नालसीवाद दायर किया है।
कामदेव ने शशि मोदी सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। कहा है कि जन्माष्टमी के दौरान नाच गाना करने वाली बालाओं के साथ गलत हरकत की गई और फिर गणेश पूजा के दौरान भी ऑर्केस्ट्रा में शशि मोदी और आयोजकों के बीच विवाद हुआ था।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। थाने में केस के लिए आवेदन दिया तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।