भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मुखबधीर नाबालिग से गलत हरकत करने के आरोप में बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. आरोपी को भागलपुर पुलिस ने कटिहार के आजमनगर से गिरफ्तार किया. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने पड़ोस की रहने वाली मुखबधिर नाबालिक को मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने अपने पास बुलाकर गलत हरकत किया और पुलिस को जानकारी देने पर नाबालिग के परिवार को धमकी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.