भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारी की है। पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान दर्शकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर बनाये गये ट्रैफिक रूट प्लान को छह पूजा की शाम करीब पांच बजे से लागू कर दिया जायेगा। शहर में मेला देखने, प्रतिमा दर्शन, बाजार करने निकलने वाले सभी लोगों को ट्रैफिक रूट का अनुपालन करना होगा। यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि छह पूजा की शाम पांच बजे से यह रूट प्लान लागू हो जाएगा।
दो और चारपहिया वाहनों को रोकने के लिए बैरियर स्थल
डिक्शन मोड़- पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं सूजागंज सब्जी मंडी हटिया की ओर जाने वाली सड़क
घंटाघर चौक स्थित सुधा डेयरी के पास
– शहीद भगत सिंह चौक-पटल बाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क व खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क
– मुंदीचक रोड-शहीद चौक के समीप हनुमान मंदिर से मुंदीचक की ओर जाने वाली सड़क
खलीफाबाग चौक-मारवाड़ी पाठशाला की ओर जाने वाली सड़क व वेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क
– कोतवाली चौक – खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क
– नयाबाजार चौक, स्टेशन चौक वेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क
खलीफाबाग चौक से खरमनचक की ओर जाने वाली सड़क
– पुलिस लाइन मोड़ के पास कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क (पुलिस क्लब मोड़)
वाहन परिचालन के लिए रूट
रूट नं. 01 – तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन, इशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के रास्ते भोलानाथ पुल होते हुए स्टेशन चौक जा सकेंगे। स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, गोशाला रोड, नयाबाजार चौक, बूढ़ानाथ चौक, मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक जा सकेंगे।
रूट नं. 02 – तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे।
रूट नं. 03 – रेलवे स्टेशन से एमपी द्विवेदी रोड, जब्बारचक, तातारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगे।
इन रूटों पर सिर्फ पैदल रास्ता रहेगा
रूट नं. 01 – पुलिस लाइन मोड़ से कचहरी मोड़ तक
रूट नं. 02 – भीखनपुर गुमटी नंबर 2 से कचहरी चौक
रूट नं. 03 – राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक
रूट नं. 04 – घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक
रूट नं. 05 – डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक
रूट नं. 06 – स्टेशन चौक से वेरायटी चौक तक
रूट नं. 07 – गिरधारी साह हटिया से वेरायटी चौक
रूट नं. 08 – कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक
रूट नं. 09 – मारवाड़ी पाठशाला से घंटाघर चौक
रूट नं. 10 – सराय चौक से मंदरोजा चौक तक
रूट नं. 11 – मनाली चौक से कचहरी चौक तक