Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नवगछिया के झल्लू दास टोला में बोल्डर पिचिंग ध्वस्त होने से शुरू हुआ कटाव

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
Naug jpg

भागलपुर : नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड के उत्तरी पंचायत के झल्लू दास टोला में गंगा नदी के जलस्तर घटने के बाद देर शाम से कटाव होने लगा । कटाव इतना भयानक हुआ कि पिछले वर्ष किए गए बोल्डर पिचिंग के तहत कटाव रोधी कार्य कई मीटर तक ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दिया गया लेकिन रात होने के कारण कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

ग्रामीण विनोद मंडल राजीव मंडल, सुजीत मंडल आदि लोगों ने बताया कि लगभग 25 से 30 मीटर में बोल्डर पिचिंग कट-कट के ध्वस्त हो गया है। इसके बाद यह कटाव अब गांव की ओर बढ़ने लगा है अगर यही दबदबा रहा तो पूरे दियरा का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।