भागलपुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह को आज आदमपुर चौक स्थित एक निजी विवाह भवन में भावभीनी विदाई दी गई। श्री सिंह ने बैंक में अधिकांश समय मुंगेर में वरीय प्रबंधक के पद पर कार्य किया। हालांकि मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले, श्री सिंह ने नीलाम पदाधिकारी के रूप में भी उत्कृष्ट कार्य किया।
1990 में बैंक में शामिल होने के बाद से, श्री सिंह ने लगन और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उनके मृदुभाषी और सहयोगी स्वभाव के लिए वे जाने जाते थे। क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री पुरुषोत्तम कुमार घोष ने श्री सिंह को बुके, अंगवस्त्र और अन्य उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रकाश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, कुणाल कुमार, जय शेखर, राकेश कुमार और अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे।