भागलपुर: एक युवक विद्युत विभाग से तंग आकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया हैं। इसके समर्थन में दर्जनों लोग भी विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए भूख हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं।प्रदर्शनकारियों का कहना है विद्युत विभाग और उनके कर्मी तानाशाही रवैया पर उतर चुके हैं। जिससे आम जनता काफी त्रस्त हो रही है। हमलोगों की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो हम लोग यही भूखे दम तोड़ देंगे। वर हमें इंसाफ चाहिए।
मामला भागलपुर के परबत्ती काली स्थान रंगमंच भवन का है। जहां परबत्ती के रहने वाले मुन्ना कुमार शाह के साथ उनका समर्थन करते हुए दर्जनों युवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। उन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि लाइनमैन मनोज पंडित हम लोगों के पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रखे हैं। सभी कंज्यूमर से अनाप सनाप पैसा मांगते हैं। जबकि हम लोगों का मीटर से बिजली चोरी होने का कोई ऐसा उपाय ही नहीं है। मीटर भी सील है और तार भी कहीं कटा हुआ नहीं है। फिर भी हम लोगों पर विद्युत विभाग आरोप लगा रही है।
यह कहीं से सही नहीं है वहीं वर्तमान स्थिति यह है कि अभी तक अनिश्चितकालीन बिजली कनेक्शन काटी गई थी। लेकिन अब निश्चित रूप से या कनेक्शन काट दिया गया है। गौरतलब हो यह युवक आता चक्की मिल चला कर अपना गुजर बसर करते थे। विभाग द्वारा मोबाइल पर मैसेज देकर उनके बिजली को निश्चित रूप से काट दी गई है। जिसका सबूत विभाग के द्वारा दिया गया एसएमएस है।
वही मुन्ना शाह ने लाइनमैन मनोज पंडित पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी से अभद्र बातें किया करता था। बिजली विभाग मेरे पर बिजली चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर हमें तंग करने की कोशिश कर रहा हैै। मुझे इंसाफ चाहिए जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा,तब तक यह भूख हड़ताल और निश्चित कालीन चलता रहेगा। चाहे इसके लिए मुझे जान ही क्यों ना देनी पड़े।