भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बारात के दौरान फायरिंग का विरोध करने पर गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए छोटू ने बताया कि शादी के दौरान विजय नाम के शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी। लोगों के मना करने पर भी वह नहीं रुका। गुरुवार को उसी को लेकर जब उससे बात कर रहे थे तभी वह आक्रोशित हो गया और पिटाई शुरू कर दी। दूसरी तरफ से विजय ने बताया कि गोतिया के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। बिना बात के ही विवाद और मारपीट का उसने आरोप लगाया। घटना के बाद बरारी थाना को सूचित किया गया जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। थानेदार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।