भागलपुर : दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले पत्थर

Screenshot 2024 12 18 17 53 39 109 com.whatsapp editScreenshot 2024 12 18 17 53 39 109 com.whatsapp edit

भागलपुर बीती रात ललमटिया इलाके के नसरतखानी मोहल्ला से ताड़पन बेचने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव पहुंचे! एक व्यापारी के पक्ष में उतरे लोगों के साथ गांव के ही दूसरे गुटों ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी। दोनों पक्षों से लगभग आधे घंटे तक हुए इस विवाद को लेकर रोड़ेबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ,और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। महमतपुर की रहने वाली चंपा मसोमात ने बताया कि बाहर से कोई व्यक्ति ताड़पन बेचने आया था। सूजन पासवान ने उसका ताड़पन ले लिया और पैसा नहीं दे रहा था। इसी को लेकर इधर के लोगों ने उसे पैसा देने को कहा था। वह मारपीट को उतारू हो गया और अपने गुटों के लोगों को एकजुट करके पत्थरबाजी करने लगे।

वहीं सूजन पासवान का कहना है कि हम ताड़पन बेचने वाले से लिए थे, और उन्हें कहे कि चलिए अपने घर के पास पैसा देंगे। लेकिन पूर्व सरपंच का बेटा मेरे साथ मारपीट करने लगा। रामपुर खुर्द पंचायत के सरपंच काशी तांती ने बताया कि जिस समय घटना घटी हम नाथनगर में थे। सूचना मिली तो गांव पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मुनीलाल पासवान और डब्लू पासवान के बेटों ने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ भी की है। मेरा भाई, पूर्व सरपंच का बेटा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। सारा घटना पंचायत के मुखिया गौतम पासवान के सामने हुई है। जब मैंने उनसे कहा आपके रहते यह सब कैसे हुआ। इस पर मुखिया और उसका दोनों भाई मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गया। जब मैंने उनसे कहा आपके रहते यह सब कैसे हुआ। इस पर मुखिया और उसका दोनों भाई मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp