भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी में बुधवार को हुई एक विविहता की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले में गुरुवार को सुल्तानगंज पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतका की मां बीबी अरजुमन ने पुलिस पदाधिकारी को दिए अपने बयान में मृतका के पति, सास एवं देवर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज मामले में बताया गया कि मैं अपनी बड़ी बेटी याशमिन प्रवीण की महेशी निवासी मोहम्मद महबूब के साथ 10 अप्रैल 2023 को की थी। शादी में अपने हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूप पारिवरिक उपयोग के सामान सहित तीन लाख रुपये भी थी। बेटी के ससुराल जाते ही मेरे बेटी के पति मो. महबूब, सास बीबी नासरीन एवं देवर औरंगजेब एवं महताब दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।