Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:शराब नष्ट करने के दौरान लगी आग, पाया काबू

ByKumar Aditya

अक्टूबर 19, 2023 #Bhagalpur news, #Bhagalpur police
Screenshot 20231019 105209 Chrome

शराब नष्ट करने के दौरान लगी आग, पाया काबू

मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब विनष्टीकरण के दौरान सिगरेट पीने से आग लग गई। हालांकि आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल बुधवार की शाम को खरमनचक स्थित मद्य निषेध कार्यालय में शराब विनष्टीकरण किया जा रहा है। परिसर में खाली जमीन पर विनष्टीकरण के दौरान टीम के किसी सदस्य ने सिगरेट सुलगा लिया। जिसके कारण शराब में अचानक आग गई। आग धीरे-धीरे विनष्टीकरण के लिए रखे गए शराब में भी आग गई। फौरन घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई। मौके पर पहुंच कर टीम ने आग पर काबू पाया। उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह ने बताया जेसीबी से गड्ढा खोद कर पहले शराब को उसमे बहाते हैं। फिर खाली बोतल को चूर-चूर किया जाता है। इसी दौरान किसी की लापरवाही से चिंगारी निकलने से आग लग गई थी। लेकिन आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *