भागलपुर :नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भवानीपुर गांव में गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे गोलीबारी की घटना सामने आई। यह गोलीबारी दो युवकों के बीच आपसी विवाद के बाद हुई। घटना काली मंदिर के समीप घटित हुई, जहां गो””ली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान करण पोद्दार और सोनू कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों के बीच भूमि विवाद का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था, जो कि इस गोलीबारी की घटना का कारण बना। घटना के बाद भवानीपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।