ब्राउन शुगर पीने के विवाद में बबरगंज क्षेत्र में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। रविवार सुबह दस बजे माणिकपुर बुढ़िया काली स्थान के पास आपराधिक तत्वों ने दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गये। फायरिंग के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर बबरगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी भी ली।
मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बबरगंज थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नशा करने के विवाद में हवाई फायरिंग की गई है। चार सितंबर को भी मां तारा कॉलोनी इलाके में आपराधिक तत्वों ने चार राउंड हवाई फायर की थी। लेकिन कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया था।
पीने में उलझे, युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया
लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम दो युवकों में विवाद हुआ। दोनों बुढ़िया काली स्थान के पास ही रहते हैं। ब्राउन शुगर पीने के बाद दोनों आपस में ही उलझ गए। एक युवक ने गुस्सा होकर दूसरे का मोबाइल तोड़ दिया। मामला बिगड़ते देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया।