भागलपुर : सबौर अंतर्गत शंकरपुर गांव के पूर्वी दिशा में स्थित नदी में जलकर जोत और मछली मारने को लेकर सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। इस दौरान शंकरपुर के एक मंदिर पर भी गोलियों के निशान लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लैलख और शंकरपुर के 11 लोगों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया।
बदमाशों ने सोमवार की रात के अंधेरे में गोलियां चलानी शुरू की, और मंगलवार की सुबह में भी गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस को देर रात मिली, लेकिन पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर पाई। मंगलवार सुबह सबौर पुलिस ने जिला पुलिस बल की मदद से घटनास्थल पर छापेमारी की और देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए। इस दौरान शंकरपुर और लैलख से 11 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लैलख के कुछ लोग शंकरपुर नदी में मछली पकड़ने और उसकी खरीद-बिक्री का काम करते हैं, जबकि शंकरपुर के लोग कभी-कभी जाल से मछली निकालते हैं।
इससे नाराज कुछ दबंगों ने दहशत फैलाने के इस घटना को अंजाम दिया। यह गोलीबारी नाव से लंबी हथियारों के साथ शंकरपुर के नदी किनारे की गई। चर्चा है कि पुलिस को केवल छोटे हथियार ही हाथ लगे, जबकि बड़े हथियार को आरोपियों ने नाव से पानी में फेंक दिया और कई आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने जो 11 लोग गिरफ्तार किए हैं, उनमें से कुछ मछली खरीदने और बेचने का काम करते हैं। हालांकि, पुलिस पर यह आरोप भी है कि उन्होंने जल्दबाजी में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर सबौर पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। वहीं, विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने कहा कि मछली मारने को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और हथियार और गोलियां बरामद की हैं।