भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया में गंगा और कोसी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिले की नदियों में पिछले दिनों हुए पानी में बढ़ोतरी के कारण सैकड़ो गांव के करीब लाखों लोग उससे प्रभावित हुए हैं। यह सभी लोग ऊंचे स्थान खोज कर अपने मवेशी और परिवार के संग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं यह सभी लोग ऊंचे स्थान ढूंढ कर अपने मवेशी और परिवार के संग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं बिहपुर और गोपालपुर इलाके के करीब सैकड़ो ग्रामीण ने अपना आशियाना भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में बना रखा है।
जहां पर मवेशी समेत पूरे परिवार रहने को मजबूर हैं। इस बार बाढ़ पिड़ित के लिए अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से सिर्फ पॉलिथीन मिला है वहीं पॉलिथीन को टांग कर बाढ़ पिड़ित अपने बच्चों के साथ किसी तरह रह रहे हैं । बाढ़ पिड़ित का कहना है कि अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से ना ही मवेशी के लिए चारा मिला है नहीं हम लोग को खाने के लिए कुछ मिला है हम लोग किसी तरह सुखा खाना खाकर रह रहे हैं।