सीओ रवि कुमार दल बल के साथ पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत कर जल्द से जल्द राहत सामग्री देने की बात पर सभी जाम टुटा
भागलपुर : सुलतानगंज में गंगा जलस्तर लगातार बढने पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री नहीं मिलने पर तिलकपुर पंचायत बाढ प्रभावित लोगों ने कोलगामा के पास एन एच 80 मुख्य मार्ग जाम कर जिला प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन से राहत सामग्री की मांग कर घंटों जाम किया।
मौके पर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार दल बल के साथ पहुंचकर बाढ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करते हुए नाव की व्यवस्था, राहत सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का अस्वाशन देते हुए सडक जाम को तोडवाया गया।
इस दौरान ग्रामीण रामोतार मंडल एंव मुखिया अमित कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढने पर पुरे तिलकपुर पंचायत के कई गाँव जल मग्न हो गये जो तीन दिन बित जाने पर कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलने पर किसी तरह बाढ प्रभावित लोग जीवन यापन कर रहे थे जो सरकारी लाभ नहीं मिलने पर आज बाढ प्रभावित लोग द् उग्र होने पर सडक जाम किया गया थाा।
अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को सरकारी लाभ देने का अस्वाशन देने पर सडक जाम को तोडा गया है। इस दौरान विडिओ संजीव कुमार सहित इत्यादि बाढ प्रभावित ग्रामीण एंव पुलिस बल मौजूद थे।